essay on internet in hindi with headings,essay on internet in hindi for class 6,essay on advantages and disadvantages of internet in hindi language,internet essay in hindi wikipedia,internet ek sanchar kranti par nibandh in hindi,yadi internet na hota essay in hindi,uses of internet in hindi,internet ki upyogita nibandh in hindi,conclusion of internet in hindi,internet chalane ke nuksan,Internet का परिचय दीजिए,Internet का जीवन पर प्रभाव निबंध.ई बैंकिंग के फायदे और नुकसान,Internet के लाभ पर निबंध.Internet के दुष्प्रभाव,ईमेल के लाभ और हानि,Internet के दुरुपयोग,Internet क्या है इसके लाभ.कंप्यूटर नेटवर्क के उपयोग,Internet से क्या हानि होती है?Internet का अर्थ क्या है?uses of internet essay 150 words,essay on uses of internet in our daily life,uses of internet in point,50 uses of interne,internet essay introduction,essay on internet pdf,essay on internet advantages and disadvantages,uses of internet for students
आज कल की दुनिया में Internet इतना पॉपुलर हो चुका है कि हम सब Internet का use करते हैं। यह इतना आसान है कि आप इसको अपने मोबाइल फोन चाहे वह कैसा भी हो, उसमें भी use कर सकते हैं और बड़े से बड़ा लैपटॉप Computer डेस्कटॉप सब में use कर सकते हैं।
जहां Internet use करने के बहुत सारे fayde हैं वही Internet use करने के बहुत सारे nuksan भी हैं। आज हम इन्हीं के बारे में बात करने वाले हैं।Internet के नुकसान और Internet ke fayde इस टॉपिक को लेकर आज हम बात करने वाले हैं और आपको हम बताएंगे कि इसके क्या fayde हैं और क्या nuksan है और इसको कैसे use करना चाहिए।
इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे कि Internet ke fayde और nuksan क्या है। Internet के जीवन पर प्रभाव और Internet के मानसिक प्रभाव क्या होते हैं।
Internet ke Fayde-(Advantages of Internet)
1.Communication-कम्युनिकेश-Internet ke Fayde
आज कल की दुनिया में जहां लोग बहुत दूर दूर रहते हैं अपने रिश्तेदारों या फिर अपने नजदीकी लोगों से, वही Internet इन सब को जोड़ने का काम करता है।Internet से हम एक दूसरे से बातचीत कर सकते हैं। Internet से हम Video Call, Internet कॉल, वाईफाई कॉल या फिर टेक्स्ट मैसेज के जरिये हम बात कर सकते हैं। Internet से बातचित बहुत ही आसान हो जाता है।
Internet का इस्तेमाल करके हम अपने फोन के द्वारा किसी भी अन्य व्यक्ति को फोन कर सकते हैं या फिर उसको Video Call भी कर सकते हैं। इसमें हम वहां चल रही चित्र या फिर जो भी हम देखना चाहते हैं, वह देख सकते हैं। Internet के इस्तेमाल से हम दुनिया के किसी भी कोने में किसी को भी कॉल कर सकते हैं और वहां का फोटो वहां का जो भी हम देखना चाहते हैं, वह देख सकते हैं।
Internet का इस्तेमाल करते Video Call कैसे करते हैं?
Video Call करने के लिए आपको अपने फोन में कोई भी Video Callग एप्लीकेशन जैसे कि व्हाट्सएप फेसबुक इनके जरिये आप किसी को भी Video Call कर सकते हैं। सबसे पहले आपको इसे अपने फोन में इंस्टॉल करना होगा। उसके बाद आपको किसी को भी जिसे आपको कॉल करनी है, उसे सिलेक्ट करके Video Call का बटन दबाना होगा। यह बहुत ही आसान है और आप चाहे कितनी भी देर चाहे किसी से भी बात कर सकते हैं।Internet के द्वारा आप निम्नलिखित तरह से किसी से भी कम्युनिकेट कर सकते हैं। इसमें शामिल है।
- टेक्स्ट मैसेज!
- Internet कॉल!
- Video Call!
- मल्टीमीडिया SMS
- ईमेल!
2.ऑनलाइन लेनदेन-Online Transaction/Online Money Transfer-Internet ke Fayde
पहले जहां हमें पैसों के लिए लाइन में लगना पड़ता था वहीं आजकल Internet ने हमारी जिंदगी बहुत ही आसान कर दी है। Internet के आने से हम अब पैसे Online ले और दे सकते हैं। किसी को भी चाहे वह कितनी भी दूर और कहीं पर भी हो। Internet के जरिए आप Online किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और किसी से भी पैसे ले सकते हैं। इसके लिए जरूरी होता है कि आप किसी ट्रांजैक्शन कंपनी या फिर बैंक का सहारा ले। इनके जरिए आप कहीं भी किसी को भी पैसे भेज सकते हैं और उनसे पैसे ले भी सकते हैं।
इसमें ज्यादातर इस्तेमाल होने वाला बैंक या फिर एप्लीकेशन है जिनके उदाहरण है जैसे कि एसबीआई बैंक, पीएनबी बैंक, एप्लीकेशन जैसे कि पेटीएम फोन पे, इन सब का इस्तेमाल करके आप किसी को भी पैसे ले और दे सकते हैं।
3.ऑनलाइन बैंकिंग-Online Banking/Internet Banking-Internet ke Fayde
Internet के जरिए अब जब हर चीज Online हो रही है तो अब बैंक भी Online है। पहले लोगों को पैसे जमा करने, पैसे निकालने, पैसे भेजने या फिर कोई भी अन्य बैंकिंग सुविधा के लिए बैंक जाना पड़ता था। अब 90% काम आपका Online ही हो जाता है। बहुत सारे भारतीय बैंक जैसे कि एसबीआई पीएनबी इन सब ने अपनी सारी सुविधाएं Online कर दिए हैं जिनके जरिए आप कहीं भी पैसा भेज सकते हैं या फिर जमा करने के लिए आप Online का सहारा ले सकते हैं या फिर आप कोई भी चीज अपने खाते से डायरेक्टली मंगवा सकते हैं। इसमें आपको पैसे निकालने या पैसे जमा करने की जरूरत नहीं होती है। बैंक की अन्य सुविधाओं के लिए भी आप Online काम कर सकते हैं।4.ऑनलाइन एजुकेशन-Online Learning/E-Education-Internet ke Fayde
आज कल की दुनिया में बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ हर चीज आप Online होती जा रही है जिससे लोगों की सुविधाएं बढ़ रही हैं और लोगों को बाहर निकलने की ज्यादा जरूरत भी नहीं पड़ती। इसका एक बहुत अच्छा उदाहरण है Online स्टडी।
Online स्टडी आजकल बहुत ही पॉपुलर हो रही है। आजकल छात्र पर बैठे जो चाहे वह पढ़ सकते हैं और जिस चीज की चाहे उस चीज की जानकारी Internet से ले सकते हैं। इसमें आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत भी नहीं पड़ती है। Internet पर बहुत सारे स्रोत उपलब्ध है जिनके जरिए आप Online एजुकेशन ले सकते हैं। इनमें खासकर हो गया गूगल, यूट्यूब और अन्य लर्निंग वेबसाइट्स जो आपको फ्री में पढ़ाती हैं और आपको कोई भी कोचिंग जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
5.ऑनलाइन शॉपिंग-Online Shopping-Internet ke Fayde
आजकल टेक्नोलॉजी के साथ-साथ हमारी शॉपिंग की टेक्नोलॉजी भी बढ़ गई है। अब शॉपिंग के लिए दुकान पर कम और Online ज्यादा मांग हो रही है। जी हां आजकल घर बैठे मंगाने का तो जैसे चलन ही चल चुका है। आप कुछ भी Online ऑर्डर कर सकते हैं और मंगवा सकते हैं। घर बैठे इसके लिए आपको Online पेमेंट हो जाएगी और आपकी शॉपिंग की डिलीवरी भी घर पर होगी।
Online शॉपिंग एक बहुत ही आसान तरीका है जिसको आप अपने फोन या फिर पीसी द्वारा या फिर कंप्यूटर द्वारा कर सकते हैं।
इसे करने के लिए आपको किसी भी Online शॉपिंग वेबसाइट जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या फिर किसी अन्य वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर आप जो खरीदना चाहते हैं, वह आप खरीद सकते हैं और वह आपको 2 या 3 दिन में आपके घर भेज दिया जाएगा। इसमें आप Online ट्रांजैक्शन या फिर ऑफलाइन कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते हैं।
ऑनलाइन शॉपिंग में अब मेडिसिंस भी Online उपलब्ध है। आप कोई भी मेडिसिन ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। अगर आपके पास वैलिड प्रिसक्रिप्शन है तो। प्रिसक्रिप्शन अगर आपके पास है तो आप किसी भी ऑनलाइन मेडिकल वेबसाइट से ऑनलाइन मेडिसिन मंगा सकते हैं और यह आपको घर बैठे भेज दी जाएगी।
ऑनलाइन शॉपिंग में आप सब्जियां फ्रूट और घर की ग्रोसरी भी ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। जी हां, यह सब ऑनलाइन उपलब्ध है और आप किसी भी Online वेबसाइट जैसे कि bigbasket.com इन सब से ऑनलाइन सब्जियां या फिर घर का सामान मंगवा सकते हैं। जो भी आपको जरूरत हो।
6.एंटरटेनमेंट मनोरंजन-Online Entertainment-Internet ke Fayde
Internet के जरिए आप अपना मनोरंजन बहुत ही अच्छे से कर सकते हैं वह भी घर बैठे। इसके लिए आपको कोई पैसे भी देने की जरूरत नहीं पड़ती है। Internet पर बहुत सी चीजे ऐसी उपलब्ध है जैसे की मूवीस, वीडियोस, सोंग्स, पिक्चर्स, फनी वीडियोस ऐसी बहुत सारी वीडियोस जिनके जरिए आप अपना मनोरंजन घंटे तक कर सकते हैं, यह मनोरंजन की चीजें कुछ पैसे देकर तो कुछ फ्री में उपलब्ध है। Internet पर आप किसी भी मनोरंजन की वेबसाइट पर जाकर ऐसी वीडियोस का आनंद ले सकते हैं। इनमें बहुत ही पॉपुलर वेबसाइड है यूट्यूब।
7.ऑनलाइन बिजनेस-Online Business-Internet ke Fayde
आज कल की दुनिया में हर कोई चाहता है कि मुझे भी जरूरत की चीजें घर बैठे मिल जाएं। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत सारी कंपनियां रात-दिन एक करके ऐसी एप्लीकेशंस और ऐसी सुविधाएं बनाती हैं। जिनके जरिए आप घर बैठे कुछ भी मंगा सकते हैं और भेज सकते हैं। इन्हीं को जो कंपनियां करती है, वह बिजनेस करती है और इस बिजनेस मैं कंपनियां मोटा मुनाफा कमाती है।
आप भी ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं और किसी को सेवा देकर आप भी पैसे कमा सकते हैं। आज कल की दुनिया में ऑनलाइन बिजनेस करना सबसे आसान और सबसे अच्छा तरीका है आगे की जनरेशन को देखते हुए। Online बिजनेस करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको Online मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग सीखनी होगी या फिर आप Online वीडियोस देख कर भी Online बिजनेस कर सकते हैं।
आप अपना बिजनेस अगर आप पहले से ही कोई बिजनेस कर रहे हैं तो उसको भी आप Online मे बदल सकते हैं। इससे आपके कस्टमर Online आएंगे और आप उनको घर बैठे सुविधाएं दे सकते हैं।
8.ऑनलाइन जॉब/ऑनलाइन अर्निं-Online Job/Online Earning-Internet ke Fayde
अगर आप कोई जॉब ढूंढ रहे हैं तो आजकल आप Online भी कमा सकते हैं। Online अर्निंग एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए आप घर बैठे Online Internet का इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं।
इसमें आपको कहीं किसी के लिए भी जॉब करने की जरूरत नहीं है और आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। Online पैसा कमाने के लिए आपको कुछ नहीं बस कुछ सेवाये करके जैसे कि आप किसी के लिए काम करें किसी को कोई सेवा या फिर किसी की समस्या दूर करते हैं तो वो आपको पे करेगा।
उसका एक सिंपल उदाहरण है कि आप Online Free Lancing कर सकते हैं। Freelancing.com एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आप Online कम सकते हैं किसी के लिए काम करके।
इसके अलावा आप यूट्यूब पर वीडियो डालकर भी पैसा कमा सकते हैं या फिर आप ब्लॉगिंग और डिजिटल मार्केटिंग से भी पैसा कमा सकते हैं। यह Online पैसा कमाने के बहुत ही अच्छे उपाय हैं।
9.सोशल मीडिया-Social Media/Social Communication-Internet ke Fayde
Internet पर यह बहुत ही प्रचलित वेबसाइट होती हैं जिनके जरिये आप लोगों से जुड़े रहते हैं और लोगों की जिंदगी में क्या चल रहा है, यह आपको पता रहता है। इन वेबसाइट्स को कहते हैं सोशल मीडिया वेबसाइट्स। यह वेबसाइट इसलिए बनाई गई है ताकि आप अपने अपनों से जुड़े रह सकें और आपके Online फ्रेंडशिप जिन से आप जब चाहे बात कर सके। दुनिया में करीब 80 से 90% लोग आज सोशल मीडिया पर उपलब्ध है और जिन से आप बात कर सकते हैं।सोशल मीडिया से आप अपने किसी भी करीबी से बात कभी भी कर सकते हैं। उनको कुछ भी चित्र भेज सकते हैं या फिर उनसे बात और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया के जरिए आप उनकी जिंदगी में चल रही जानकारियों का भी पता लगा सकते हैं जैसे कि वह कोई भी pic डालते हैं या फिर अपने बारे में कुछ लिखते हैं तो आप उनको देखकर पता लगा सकते हैं कि वह अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं या खुश है या दुखी है।
Disadvantages of internet
1. टाइम वेस्ट-Internet ke Nuksan
Internet पर जहा बोहोर साडी जानकारी उपलभ्द होती है वही आजकल लोग Internet पर तिमेवास्ते भी करते है| Internet को जरूरत से जयादा इस्तेमाल करना या Internet को आदत बना लेना और फिर सारा दिन जरुरी कामो को भी छोड़ कर Internet ही इस्तेमाल करना अपना टाई वेस्ट करना होता है|
इस चीज़ से बचे और अपना टाइम अछि जगह इस्तेमाल करे Internet का इस्तेमाल हमेशा काम के लिए जसे की जानकारी लेने के लिए या फिर सिमित समय के लिए अपना मनोरंजन करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए अथवा यह आपकी जिंदगी के लिए बहुत हरिकारक हो सकता है|
इस चीज़ से बचे और अपना टाइम अछि जगह इस्तेमाल करे Internet का इस्तेमाल हमेशा काम के लिए जसे की जानकारी लेने के लिए या फिर सिमित समय के लिए अपना मनोरंजन करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए अथवा यह आपकी जिंदगी के लिए बहुत हरिकारक हो सकता है|
2.गलत जानकारी देखना-Misuse of Internet-Internet ke Nuksan
Internet पर जहां बहुत सारी अच्छी जानकारी उपलब्ध है वही Internet पर बहुत सारी गलत जानकारियां भी उपलब्ध है इनमें शामिल है, गलत चीजें जैसे की मारकाट, गोली, बंदूक या फिर एडल्ट चीजें यह चीजें मानसिक रूप से आपको बेकार बनाते हैं और इन को देखने के बाद लोगों की मानसिकता भी बिगड़ सकती है। इसलिए हमेशा हमें Internet का सही इस्तेमाल करना चाहिए।Internet का इस्तेमाल हमेशा हमें अच्छी चीजों को देखने के लिए करना चाहिए। इन चीजों को देखने के लिए कभी भी नहीं करना चाहिए। बहुत सारे देशों की सरकारों ने तो इन्हें बैन भी कर रखा है और आप ऐसी वेबसाइट या फिर ऐसी वीडियोस को नहीं देख सकते हैं। बहुत सारे देशों में ऐसी वीडियोस या फिर वेबसाइट्स को देखना चलाना कानुनन जुर्म होता है और इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है।
3.सिक्योरिटी इश्यूज-Security Issues-Internet ke Nuksan
आजकल ज्यादातर बिजनेस Online चल रहे हैं और ऑनलाइन ही बैंकिंग भी हो रही है। इसको देखते हुए आजकल चोर भी ऑनलाइन आ रहे हैं। जैसे पहले बैंक में चोरी होती थी आजकल Online लोगों के बैंक अकाउंट में चोरी हो रही है।आजकल Online हैकर जो आपका बैंक अकाउंट आपकी जानकारी हैक कर सकते हैं वह आजकल Onlineहैकिंग कर रहे हैं जिससे वह आपके पैसे और आप की जानकारी को चुरा सकते हैं और इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकते हैं।इससे बचने के लिए हमेशा Internet सावधानी से इस्तेमाल करें और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी जानकारी ना दें।
4.सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल-Misuse of Social Media-Internet ke Nuksan
आजकल सभी लोग अपना अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाकर रखते हैं और अपनी Images और Videos Social Media पर डालते हैं ताकि लोग देखें कि हम अपनी जिंदगी में क्या कर रहे हैं और कितने खुश हैं|पर यह खुशी बहुत लोगों को रास भी नहीं आती है। कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं जैसे कि किसी की फोटो या फिर किसी की वीडियो उठाकर किसी अन्य वेबसाइट गलत वेबसाइट पर डाल देते हैं या फिर उनकी फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल करके उनको ब्लैकमेल करते हैं।
यह एक बहुत ही गलत काम है और इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है। इसके लिए हमारी सरकार ने कानून बनाया है जिसके चलते आपको सजा भी हो सकती है ऐसा करने पर।
यह एक बहुत ही गलत काम है और इससे बचने के लिए आप अपनी वीडियोस और पिक्चर्स किसी ऐसे व्यक्ति के साथ ना बाटे, जिसको आप नहीं जानते हैं या फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ऐसे लोगों को ना जोड़ें जो आपके दोस्त या फिर मित्र नहीं है या जिन्हें आप नहीं जानते हैं क्योंकि वह आपके आईडी का गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
5.वायरस अटैक-Virus Attack-Internet ke Nuksan
Internet पर आज बहुत सारे एप्लीकेशंस उपलब्ध है और इनमें बहुत सारे एप्लीकेशंस ऐसे हैं जो कि आपको पैसे देकर मिलते हैं। इन एप्लीकेशंस को कुछ हैकर्स और वायरस मेकर Online फ्री में उपलब्ध कराते हैं। ऐसा जाल बनाकर की आपको फ्री में मिलेंगे। उनके लिए आपको कोई पैसे देने की जरूरत नहीं है। इसके लिए वह इन एप्लीकेशन के बदले आपको Virus, Ransomware, Malware जैसे वायरस देते हैं। जो आपके पीछे या वह मोबाइल फोन को खराब कर सकते हैं।यह बहुत ही खतरनाक होते हैं और आपके पीसी मोबाइल को या कंप्यूटर को खराब कर सकते हैं। इसमें आपका डाटा भी उड़ सकता है और आपके हार्ड डिस्क भी खराब हो सकती है इससे बचने के लिए आप अपने कंप्यूटर में हमेशा एंटीवायरस एप्लीकेशन डालकर रखें और ऐसी फ्री की एप्लीकेशंस या फिर फ्री की चीजें जो आपको लगे कि यह वायरस हो सकती हैं। उनको अपने कंप्यूटर में ना डाउनलोड करें, ना ही इंस्टॉल करें।
6.झूठे टेक्स्ट संदेश और स्पैम ईमेल्स-Spam Emails Text Messages-Internet ke Nuksan
आजकल हैकर और चोर Online हैकिंग करते हैं और चोरी करने के चक्कर में रहते हैं। इनका मकसद बस यही होता है कि आप फस जाए आपसे यह कैसे पैसे जुड़ा सकें। इसमें शामिल है ईमेल हैकिंग टेक्स्ट मैसेज हैकिंग जिसमें यह सब मैसेज भेज कर आप को यह दर्शाते हैं कि आपने इतना उपहार जीत लिया है या फिर बैंक ने आपको ऐसा नोटिस भेजा है, आप अपनी डिटेल हमें दें, ऐसे बहुत सारे उदाहरण हैं जिनके चक्कर में लोग फस कर अपनी डीटेल्स इनहे दे देते हैं और आप फिर इनके जाल में फंस जाते हैं। यह आप की डिटेल्स का गलत फायदा उठाते हैं और आपके पैसे चुरा लेते हैं। यह पैसे वापस आए इसका कोई भरोसा ना तो बैंक दिलाता है ना हमारी सरकार बस आदमी बैंक के चक्कर काटता रह जाता है।
इससे बचने के लिए आप किसी भी टेक्स्ट मैसेज जिसमें यह लिखा हो कि आप पैसे जीत लिए हैं या फिर आप को बैंक ने डिटेल देने के लिए यह मैसेज भेजा है ऐसे मैसेज और ईमेल का जवाब ना दें।
0 Post a Comment:
Post a Comment