हर कोई अपने बालों से प्यार करता है और चाहता है कि उसके बाल लंबे और घने हो इसलिए आज हम discuss करने जा रहे हैं कि How to apply egg on Hair in Hindi, अंडे को अपने सर पर कैसे इस्तेमाल करें वह भी हिंदी में ओर Egg ko kaise balo me lagaye, egg and oilve oil hair mask,egg dandruff ke liye.
Egg से आप अपने बालों को Shiny, long and strong बनाते हैं। इससे आपके बाल Rough, Dry, frizzy भी नहीं रहते हैं।
Egg से आप अपने बालों को Shiny, long and strong बनाते हैं। इससे आपके बाल Rough, Dry, frizzy भी नहीं रहते हैं।
चलिये जानते हैं कि How to Apply egg on hair in Hindi, पहले हम जान लेते हैं बालों में Egg क्यों लगाना चाहिए?
बालों में Egg लगाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि Egg में प्रोटीन होता है और Egg में बहुत सारे Vitamins and minerals जैसे कि Biotin, protein calcium होते है। यह विटामिंस प्रोटींस और मिनरल्स का मिक्सचर अगर हम डायरेक्ट बालों पर लगाते हैं तो वह हमारे बालों को डायरेक्ट लाभ देता है।Hamare Hair Jo ki Keratin से बनते है यह एक तरीके का प्रोटीन होता है। इस को बढ़ाने के लिए हम बालों पर Egg लगाते हैं। Egg का प्रोटीन बालों के Keratin देने मे मदद करता है और यह बालों को लंबा घना और मजबूत बनाता है। अण्डे को हम डायरेक्ट scalp पर लगाते हैं ताकि है हमारी जड़ तक जाकर बालों को प्रोटीन दे मिनरल्स और विटामिंस जिसकी वालों को जरूरत होती है और बाल अच्छे और घने हो गए।
Egg का इस्तेमाल करने से बालों पर क्या होता है? Benefits of Applying Egg on Hair:
- Egg का इस्तेमाल करने से बालों को प्रोटीन मिलता है।
- Egg का इस्तेमाल करने से बालों की जड़ें मजबूत होती है।
- Egg का इस्तेमाल करने से बालों का Dandruff ghatta hai है।
- Egg का इस्तेमाल करने से बाल Shiny हो जाते हैं।
- Egg का इस्तेमाल करने से बाल लंबे घने और मजबूत रहते हैं।
- Egg का इस्तेमाल करने से बालों में रखने Dryness नहीं रहती है।
- Egg का इस्तेमाल करने से हमें हमारी Scalp को सारी विटामिंस प्रोटींस मिल जाती है।
How to Apply Egg on Hair in Hindi(Egg ko Kaise Balo Me Lagaye)
Egg को hair पर इस्तेमाल करने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जिसमें से मैं आपको कुछ फेमस और अच्छे तरीके ही बताने जा रहा हूं।जैसा कि आपने पढ़ा Egg को अपने hair पर कैसे लगाएं। यह हम आपको बताएंगे, नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके आप Egg को अपने सर पर kaise लगाना है यह सिख सकते है।For Dry Scalp: Egg aur Dahi को सर पर लगाने का तरीका
अगर आपका सर Dry रहता है और आपको Dandruff ज्यादा रहता है तो आपको यह नुस्खा अपनाना चाहिए। आप Egg के साथ दही को मिलाकर अच्छे से Paste बनाएं। ध्यान रखें कि जितना Egg हो उसका आधा ही आप दही ले। इन दोनों को मिलाकर एक कटोरी में paste बनाएं और इस को सर पर लगाएं। यह जरूर ध्यान रखें कि यह बालों की जड़ों पर भी लगे। उसको लगाने के बाद कम से कम आधे घंटे तक छोड़ दें जब तक Egg सर पर सूख नहीं जाता है। जब वह Egg सूख जाए तो किसी अच्छे आयुर्वेदिक शैंपू से आप Hairs को धुल लीजिए। धुलने के बाद आपके बाल Shiny और नियमित रूप से इस्तेमाल करने के बाद आपके बाल Strong लंबे और घने हो जाएंगे।
Egg को डायरेक्टली hair पे इस्तेमाल करने का तरीका (How to Apply Egg on hair Directly in Hindi)
Egg को आप डायरेक्टली अपने सर पर लगा सकते हैं। इसमें बिना कुछ मिलाए है। यह बहुत ही अच्छा होता है और इसमें आपको सिर्फ जो Egg से बेनिफिट मिलता है, वही आपकी scalp तक पहुंचता है। कई बारी हमें ऑइली जैसे कि दही या फिर ऑयल यह हमारी स्कैल्प पर नहीं चाहिए होता है हमे सिर्फ Egg चाहिए होता है ताकि हम सिर्फ Protein दे सके।How to Apply Egg on Hair:
Egg को एक कटोरी में फोड़कर उसका अच्छे से मिला कर और उसको अपने सर पर लगा सकते हैं। सर पर लगाने के बाद आप इसको कम से कम आधे घंटे(30Mins) तक छोड़ दीजिए।
हो सके तो 1 घंटे तक छोड़िए ताकि यह अच्छे से सूख जाए। यह जब सूख जाएगा तो आपके बाल कड़क हो जाएंगे और बिल्कुल टाइट हो जाएंगे। इससे यह पता चलेगा कि Egg बिल्कुल सूख गया है तब आपको बाल धो लेने हैं। धोने के लिए आप किसी भी आयुर्वेदिक शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हो सके तो 1 घंटे तक छोड़िए ताकि यह अच्छे से सूख जाए। यह जब सूख जाएगा तो आपके बाल कड़क हो जाएंगे और बिल्कुल टाइट हो जाएंगे। इससे यह पता चलेगा कि Egg बिल्कुल सूख गया है तब आपको बाल धो लेने हैं। धोने के लिए आप किसी भी आयुर्वेदिक शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Which Shampoo to use for Hair for Hair Wash?
मैं नहीं कहूंगा कि आप किसी मेडिकल स्टोर से खरीदा हुआ एलोपैथिक शैंपू इस्तेमाल करें या फिर जैसे हेड एंड शोल्डर, पेंटिंग अन्य और कोई इनका इस्तेमाल करें। मैं हमेशा कहूंगा कि आयुर्वेदिक शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। आयुर्वेदिक शैंपू करने के बाद आप कोई भी अच्छा कंडीशनर इस्तेमाल कर सकते हैं।
Egg and Olive oil Hair Mask in Hindi(Egg Hair Pack)
आप चाहे तो Hair Pack भी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप दो तीन चीजें जैसे कि Egg और Oil या फिर Egg के साथ Aloe vera, Olive oil और Dahi का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइये जनते है की how to make Egg and Olive oil Hair Mask in Hindi
Material Required:
- 1. 2 to 3 Eggs According to your Hair
- 2. Olive oil
How to Make Egg and Olive oil Hair Mask:
इसे बनाने के लिए आपको Egg उतनी ही मात्रा मे लेना है जितनी आपकी hair density है एक या फिर दो अगर आप 2 लेते हैं तो उसके अकॉर्डिंग Olive Oil ले जैसे कि 2 Egg में कम से कम 2 tbsp of Olive Oil or Mustard Oil(Sarson ka Tel) or Coconut Oil कोई सा भी ले सकते हैं। अच्छे से मिलाने के बाद Pack बन जाएगा जो आप सर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसको लगाने के बाद आपको 1 घंटे तक छोड़ना है या नहीं तो आधे घंटे तक जब तक यह Egg सुख नहीं जाता है। पूरी तरह सूखने के बाद आप एक आयुर्वेदिक शैंपू से अपने सर को धुल सकते हैं।
इसको लगाने के बाद आपको 1 घंटे तक छोड़ना है या नहीं तो आधे घंटे तक जब तक यह Egg सुख नहीं जाता है। पूरी तरह सूखने के बाद आप एक आयुर्वेदिक शैंपू से अपने सर को धुल सकते हैं।
0 Post a Comment:
Post a Comment